LIVE CA Final Result 2024: सीए फाइनल रिजल्ट जल्द हो सकता है घोषित, डायरेक्ट लिंक icai.nic.in पर होगा एक्टिव
सीए फाइनल एग्जामिनेशन ग्रुप 1 का आयोजन 3, 5 एवं 7 नवंबर 2024 को करवाया गया था वहीं ग्रुप 2 एग्जाम का आयोजन 9, 11, 13 एवं 14 नवंबर 2024 को करवाया गया था। इसके बाद ICAI की ओर से आज देर शाम रिजल्ट (Live ICAI CA Final November Results 2024 Updates) की घोषणा की जाने वाली है। परिणाम जारी होते ही स्कोरकार्ड प्राप्त करने का डायरेक्ट लिंक एवं टॉपर्स लिस्ट यहां से प्राप्त की जा सकेगी।
आईसीएआई सीए का फाइनल रिजल्ट. एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीए फाइनल रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक ICAI CA Final Result 2024 आज देर शाम जारी किया जा सकता है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर घोषित किया जायेगा जहां से आप लॉग इन डिटेल (रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर) दर्ज करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। रिजल्ट जारी होने के साथ ही ICAI की ओर से टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। CA Final Result Live Updates: पिछले सत्र कितने छात्रों ने पाई थी सफलता पिछले सत्र चार्टर्ड एकाउंटेंट फाइनल मई 2024 परीक्षाओं के ग्रुप 1 में 20,479 और ग्रुप 2 में 21,408 छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी। इसके अलावा दोनों ग्रुप में 7,122 छात्र-छात्राओं को ने सफलता हासिल की थी। सीए फाइनल की ग्रुप 1 परीक्षा में 27.35 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे।चेक कर सकेंगे परिणाम
ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी मुताबिक रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर परिणाम की जांच कर पायेंगे।
26 Dec 202411:46:27 AM
CA Final Nov Result 2024 Live: आज जारी होगा सीए फाइनल रिजल्ट
ICAI की ओर से CA Final Nov Result 2024 आज देर शाम जारी किया जा सकता है। रिजल्ट घोषित होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से इसे चेक कर सकेंगे।CA Final Result 2024: रिजल्ट जारी होने के साथ टॉपर्स लिस्ट भी होगी जारी
सीए फाइनल रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। पिछले सत्र में नई दिल्ली के शिवम मिश्रा (रोल नंबर 125642) 500 (83.33%) अंकों के साथ टॉप किया था। इसके बाद दिल्ली की ही वर्षा अरोड़ा 480 (80.00%) अंकों के साथ दूसरे और मुंबई की किरण राजेंद्र सिंह मनराल व गिलमन सलीम अंसारी दोनों 477 (79.5%) अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया था।
26 Dec 202412:24:25 PM
ICAI CA Final Result 2024 LIVE Updates: कब हुआ था एग्जाम
आईसीएआई की ओर से सीए फाइनल एग्जामिनेशन ग्रुप 1 का आयोजन 3, 5 एवं 7 नवंबर 2024 को करवाया गया था वहीं ग्रुप 2 एग्जाम का आयोजन 9, 11, 13 एवं 14 नवंबर 2024 को करवाया गया था।CA Final Nov Result 2024 Live: आज जारी होगा सीए फाइनल रिजल्ट
ICAI की ओर से CA Final Nov Result 2024 आज देर शाम जारी किया जा सकता है। रिजल्ट घोषित होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से इसे चेक कर सकेंगे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें