December 23/12/2024 by Ranjeet Kumar edit
Today News Live: आज नौकरी मिलने का दिन, PM मोदी देंगे 71,000 को अप्वाइंटमेंट लेटरIndia Top News Today: देश में आज नौकरियां मिलने का दिन है. पीएम मोदी एक तरफ 71,000 से ज्यादा लोगों को अप्वाइंटमेंट लेटर देने वाले हैं तो बीजेपी रोजगार मेला लगाने वाली है. जानिए देश की सभी बड़ी खबरों का अपडेट... Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह लगभग 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इस अवसर पर वे सभा को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली के सीबीसीआई केंद्र में कैथोलिक बिशप द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में भाग लेंगे. यह पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहींआज ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार पदभार संभालेंगे.
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू सोमवार को नई दिल्ली में वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल के छठे वार्षिक दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.
दिल्ली भाजपा आज दोपहर 1 बजे तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली रोजगार मेला आयोजित करेगी. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 दिसंबर से शुरू हो रही महिला संवाद यात्रा का नाम बदलकर प्रगति यात्रा कर दिया है. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा आज अस्पताल में भर्ती दो सांसदों के बयान दर्ज करेगी, जो आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज परभणी का दौरा करेंगे. राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज
राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है. 11 जिलों में बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. एक सप्ताह में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. अल्लू अर्जुन के घर पर हमला मामला: आज हो सकती है कार्रवाई
बताया जा रहा है कि उस्मानिया यूनिवर्सिटी के प्रदर्शनकारियों से जुड़े एक समूह ने रविवाद को अल्लू अर्जुन के आवास पर टमाटर फेंके और गमलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभाला और उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले को लेकर तेलंगाना में कांग्रेस सरकार और बीजेपी आमने-सामने हैं.

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें